रोटरी क्लब के साथ जुड़कर सेवा प्रकल्पों में भागीदार बनने का आह्वान

0
8

रोटरी क्लब कोटा की न्यू मेंबर्स ओरिएंटेशन सेमिनार आयोजित

कोटा। रोटरी क्लब कोटा का न्यू मेंबर्स ओरिएंटेशन सेमिनार सोमवार को रोटरी बिनानी सभागार में आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य नए सदस्यों को रोटरी के विजन और मिशन से अवगत कराना था। 

क्लब सचिव नीरज अग्रवाल ने बताया कि ओरिएंटेशन सेमिनार के वक्ता पूर्व अध्यक्ष डॉ.  विक्रांत माथुर थे। उन्होंने रोटरी क्लब कोटा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ साथ रोटरी क्लब कोटा द्वारा किए गए सेवा प्रकल्पों की एक वीडियो प्रस्तुति भी दिखाई।   

कोषाध्यक्ष उमेश गोयल ने बताया की वक्ता पूर्व अध्यक्ष सीए प्रीतम गोस्वामी ने रोटरी क्लब के साथ जुड़कर सेवा प्रकल्पों में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेवा के द्वारा ही व्यक्तिगत, सामाजिक, व्यापारिक जीवन में एक दूसरे को सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सदस्यों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।  

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि सेमीनार में पूर्व अध्यक्ष सीए चंद्रकांता मेहता, मुकेश व्यास एवं आगामी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची मौजूद रहे। मंच संचालन पुनीत बागरेचा एवं गरिमा बागरेचा द्वारा किया गया।