रोटरी क्लब की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस कोटा में कल से, जुटेंगे 90 रोटरी क्लब के सदस्य

0
7

कोटा। रोटरी क्लब की दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन 31 जनवरी को सुबह 10 बजे से तुलसी रिसोर्ट में किया जाएगा। जिसमें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 में शामिल 21 राजकीय जिलों के रोटेरियन शामिल होंगे। कार्यक्रम के ब्रोशर का गुरूवार को विमोचन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक सुरेश अग्रवाल ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि कोटा को इस आयोजन की मेजबानी 56 वर्ष के अंतराल के बाद मिली है। यह आयोजन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता के अध्यक्षीय कार्यकाल में आयोजित हो रहा है। जिसमें अब तक के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ भावी दिशा पर भी मंथन किया जाएगा।

रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में जिला 3056 के 90 रोटरी क्लब के रोटेरियन सदस्य सहभागिता करेंगे। सम्मेलन के दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के चुनाव की प्रक्रिया भी संपन्न होगी। जो चुनाव अधिकारी निर्मल कानावत की देखरेख में संपन्न होंगे।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने बताया कि कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि पूर्व महाराज कुंवर इज्येराज सिंह होंगे। रोटरी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि के रूप में जवाहर वल्दमानी भी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त कईं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि संपत सरल काव्य पाठ करेंगे। साथ ही, आध्यात्मिक वक्ता रेणुका पुंडरीक गोस्वामी द्वारा जीवन जीने के सूत्र दिए जाएंगे। वहीं कवि एवं रंगमंच कलाकार चिराग जैन के द्वारा भगवान श्रीराम पर आधारित विशेष काव्यात्मक प्रस्तुति दी जाएगी।

कॉन्फ्रेंस के इवनिंग बैश में प्रसिद्ध गायक राजीव राजा अपनी संगीतमय प्रस्तुतियां देंगे। सेक्रेटरी नीरज अग्रवाल ने बताया कि इंडियन आइडल फेम आबिद खान के ग्रुप द्वारा लंगा गायन और राजस्थानी लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जाएंगी।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सदस्यों को सेवा परियोजना, सामाजिक योगदान एवं नेतृत्व क्षमता के लिए इंटरनेशनल प्राइज से सम्मानित किया जाएगा। कोटा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अतिथियों को रिवर फ्रंट ले जाया जाएगा। कॉन्फ्रेंस में सभी क्लब सेवा गतिविधियों को परस्पर साझा करेंगे।