कोटा। रोटरी क्लब कोटा का पदस्थापन समारोह नयापुरा स्थित सियाम ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। रोटरी क्लब सचिव नीरज अग्रवाल ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि हवामहल विधानसभा क्षैत्र से विधायक महामंडलेश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज थे।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने पूरे जीवन काल में 20 पेड़ों की शुद्ध ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। हमें पर्यावरण के प्रति अपनी कटिबद्धता को दर्शाते हुए पने पूरे जीवन काल में कम से कम 21 पौधे लगाने चाहिए। ताकि जितना हमने ऋण लिया है, उससे अधिक वापस दे सकें।
समारोह की विशिष्ट अतिथि एवं इंडक्शन ऑफिसर रोटरी प्रांत 3056 की प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता ने क्लब अध्यक्ष मनोज सोनी एवं सचिव नीरज अग्रवाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही, 75 सदस्यीय निदेशक मंडल ने भी कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर 25 नए सदस्यों को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता प्रदान की गई। उन्हें रोटरी पिन पहनाकर स्वागत किया गया।
क्लब अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने सम्बोधन में क्लब के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश व्यास एवं निवर्तमान सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने कॉलर पहनाकर पद हस्तांतरण की परम्परा निभाई। गत सत्र 2024 -25 के सेवा प्रकल्पों का चित्रमयी विवरण प्रस्तुत किया गया। इससे पहले समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना एवं सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
समारोह के पूर्व सम्मोहन विधा पर आधारित द पॉवर ऑफ सबकंशियस माइंड का शो आयोजित किया गया। जिसमे पुणे महाराष्ट्र से आए नवनाथ गायकवाड ने हिप्नोटिज्म की विधा का प्रयोग कर मस्तिष्क की शक्तियों के प्रयोग एवं जाग्रत करने के टिप्स साझा किए।
प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि मंच संचालन मीता अग्रवाल एवं जयंत उपाध्याय ने किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन अनीश बिरला ने बताया कि प्रोजेक्ट मेंटर पीडीजी सीएम बिरला, पूर्व अध्यक्ष गोपाल सपरा, क्लब लर्निंग फेसिलिटेटर सुनील बाफना मंचासीन रहे। प्रोजेक्ट चेयरमैन अनीश विनीता बिरला, संयोजक संजीव – मीता अग्रवाल, मोहित विभूति जैन, राहुल – प्रज्ञा जैन, सिद्धांत मिनाक्षी वशिष्ठ, नेहा गुप्ता ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। क्लब सचिव नीरज अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

