नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने गोवा में चल रहे Motoverse 2025 इवेंट में अपनी पॉपुलर क्रूजर बाइक Meteor 350 का एक नया स्पेशल एडिशन “Sundowner Orange” लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.18 लाख रुपये रखी है।
कीमत के मामले में यह स्टैंडर्ड मॉडल से 27,649 रुपये ज्यादा महंगी है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसकी बुकिंग 22 नवंबर, 2025 से शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं लॉन्च हुई बाइक की खासियत के बारे में विस्तार से।
डिजाइन
नई Meteor 350 Sundowner Orange की सबसे बड़ी खासियत इसकी यूनिक पेंट स्कीम और टूरिंग-रेडी लुक है। जहां स्टैंडर्ड मॉडल में फायरबॉल ऑरेंज, फायरबॉल ग्रे, स्टेलर मैट ग्रे, स्टेलर मरीन ब्लू, ऑरोरा ग्रीन, ऑरोरा रेड और सुपरनोवा ब्लैक जैसे कई कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, स्पेशल एडिशन को इस एक्सक्लूसिव रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसमें फैक्ट्री-फिटेड टूरिंग सीट, फ्लाईस्क्रीन, पैसेंजर बैकरेस्ट और Tripper Navigation Pod जैसे फीचर पहले से लगे मिलते हैं।
फीचर्स
बाइक को और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें अल्यूमीनियम ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स, स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच, एडजस्टेबल लीवर्स, LED हेडलैम्प और USB Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। यानी यह मॉडल उन राइडर्स के लिए खास है जो क्रूजर बाइकिंग का असली मजा ट्रैवल फीचर्स के साथ लेना चाहते हैं।
पावरट्रेन
बात करें परफॉर्मेंस की तो इस स्पेशल एडिशन में वही पुराना 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। बाइक का इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क देता है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। चेसिस, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

