नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारतीय बाजार में एक एंट्री-लेवल प्रीमियम मोटरसाइकिल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। रॉयल एनफील्ड हाइब्रिड मोटरसाइकिल को हंटर 350 से नीचे रखे जाने की संभावना है।
अपकमिंग मोटरसाइकिल 250cc हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस हो सकती है जो 50 kmpl तक माइलेज देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड के इस हाइब्रिड मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये हो सकती है।
इस मामले से जुड़े लोगों ने संकेत दिया है कि रॉयल एनफील्ड और चीन की कंपनी CFMoto बिना किसी क्रॉस बैजिंग और संयुक्त उपक्रम के तकनीकी साझेदारी पर सहमत हो सकते हैं। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इस पर अंतिम फैसला 202royal6 की पहली छमाही में आ सकता है। इंजन के अलावा, रॉयल एनफील्ड चेसिस, स्टाइलिंग और सस्पेंशन जैसी हर चीज का ध्यान रखेगी।
क्या है कंपनी का लक्ष्य
रॉयल एनफील्ड नई हाइब्रिड बाइक के लिए अपनी चेन्नई प्लांट को भी अपडेट कर रही है। ब्रांड का लक्ष्य 250cc मोटरसाइकिल के साथ 85-90 प्रतिशत स्थानीयकरण हासिल करना है। बता दें कि कंपनी ने 2030 तक 1 मिलियन की मौजूदा क्षमता से 2 मिलियन यूनिट का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य रखा है। कंपनी 250cc हाइब्रिड मोटरसाइकिल के अलावा, कई नई बाइक पर भी काम कर रही है। बता दें कि कंपनी भारतीय मार्केट के लिए 750cc इंजन क्षमता वाली बाइक का एक बड़ा पोर्टफोलियो भी तैयार कर रही है।

