रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक अनवील, जानिए स्पेसिफिकेशन

0
116

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने भारत में चल रहे Motoverse 2025 इवेंट में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea FF.S6 को पेश किया है। इसे इस साल की शुरुआत में EICMA में भी दिखाया गया था। अब इसे भारत में पहली बार लाइव अनवील किया गया है।

बता दें कि FF.S6 रॉयल एनफील्ड की पहली जनरेशन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का ब्लूप्रिंट बनने जा रही है। यह एक लाइटवेट इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर है जिसे खास तौर पर शहर में रोजाना इस्तेमाल के साथ-साथ वीकेंड पर खराब सड़कों और हल्के-फुल्के ऑफ-रोड ट्रेल्स के लिए डिजाइन किया गया है। बाइक 2026 के आखिर तक बाजार में उतारी जाएगी।

कुछ ऐसा है डाइमेंशन
डिजाइन की बात करें तो FF.S6 पूरी तरह से स्क्रैम्बलर थीम पर बेस्ड है। फ्रंट में USD फोर्क सस्पेंशन दिया गया है और व्हील सेटअप में 19-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर व्हील इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, लंबी एंड्यूरो-स्टाइल सीट अलग-अलग हाइट वाले राइडर्स को बैठने और खड़े होकर चलाने दोनों में आराम देती है। कंपनी ने इसका Carbon मॉडल भी दिखाया है जिसमें असली कार्बन फाइबर पार्ट्स लगाए गए हैं।

एडवांस फीचर्स से लैस होगी बाइक
टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो FF.S6 में 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड नेविगेशन, ऑफ-रोड मोड, लीन-एंगल सेंसिंग डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और वॉयस असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का पूरा कंट्रोल एक क्वालकॉम Snapdragon QWM2290 प्रोसेसर और इन-हाउस डेवलप्ड ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा किया जाता है। वहीं, ABS को पूरी तरह बंद करने का विकल्प भी दिया गया है ताकि ऑफ-रोडिंग के दौरान राइडर फुल कंट्रोल ले सके।