कोटा। भारतीय संविधान के मूल मंत्र अहिंसा एवं समाजवाद के प्रणेता अग्रकुल संस्थापक महाराजा अग्रसेन की राजधानी अग्रोहा धाम को हिसार रेलमार्ग से जुड़वाने के प्रयासों को एक ओर सफलता मिली है।
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल की स्वीकृति से संरक्षक वासुदेव अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के अठारह सदस्यों के विशेष प्रतिनिधि मण्डल ने कोटा प्रवास के अवसर पर रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश से भेंट कर अग्रोहा हिसार रेलमार्ग निर्माण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर समाज के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अत्यंत सौहार्द पूर्ण वातावरण में वार्ता सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लोकमणि गुप्ता एवं प्रतिनिधि मण्डल ने भारत के करोड़ों अग्रवाल बन्धुओं की तरफ से रेल राज्य मंत्री का शैक्षणिक नगरी कोटा में मेमू ट्रेन के लोकार्पण के अवसर पर कोटा आगमन स्वागत किया।
इस दौरान अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुप्ता ने अग्रोहा हिसार रेलमार्ग के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी के साथ पत्रावली भेंट की। उन्होंने रेल राज्य मंत्री को बताया कि इस प्रस्तावित अग्रोहा रेलमार्ग विकास से हिसार जंक्शन पर आने जाने वाली आठ ट्रेनों की सवारियों का अग्रोहा तक आवागमन सुलभ हो जाएगा। इससे सामाजिक, स्वास्थ्य, व्यवसायिक, आर्थिक एवं पर्यटन के क्षेत्रों में विकास होगा।
प्रतिनिधि मण्डल में सम्मिलित कोटा जिला प्रभारी जगदीश प्रसाद मित्तल, राम निवास गर्ग, अर्चना गुप्ता, अग्निश अग्रवाल, जितेन्द्र राजानी एवं महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि प्रस्तावित अग्रोहा हिसार रेलमार्ग के विस्तार से स्थानीय वासियों को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। इसके बाद रेल राज्य मंत्री ने अग्रोहा हिसार रेल मार्ग विस्तार के लिए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।

