सेबी अधिकारियों ने रेल कर्मियों को कार्यशाला में दिए सुरक्षित निवेश के मंत्र

0
11

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को वित्तीय निवेश के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सीबीटी मेधा सभागार में एक विशेष सिक्योरिटीज मार्केट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन रेलवे के कार्मिक विभाग के ‘कर्मचारी हित निधि उप समिति’ द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), मुंबई के सहयोग से किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में सेबी मुंबई के मुख्य महाप्रबंधक दीप मणि शाह उपस्थित रहे। श्री शाह ने उपस्थित रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए शेयर बाजार की कार्यप्रणाली और निवेश की बारीकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कर्मचारियों को अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रूप से निवेश करने के तौर-तरीकों के बारे में बताया। अपने व्याख्यान में उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि शेयर बाजार में निवेश करने से पहले क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसकी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।

दीप मणि शाह ने उपस्थित प्रतिभागियों को एक ‘जागरूक निवेशक’ बनने के लिए प्रेरित किया और बताया कि सही जानकारी ही निवेश में सुरक्षा की गारंटी है। कार्यशाला के दौरान एक संवादात्मक सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें रेल कर्मचारियों ने बाजार और निवेश से जुड़े अपने प्रश्न पूछे, जिनका सेबी के अधिकारियों द्वारा संतोषजनक समाधान किया गया।

इस जागरूकता कार्यशाला में मंडल के लगभग 80 अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मंडल कार्मिक अधिकारी अविरल शर्मा, सहायक कार्मिक अधिकारी विमल कुमार मीणा और सहायक कार्मिक अधिकारी विद्याभूषण भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे।