कोटा। मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए रेल प्रशासन लगातार कार्यवाई कर रहा है। इसी क्रम में विगत शुक्रवार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटा श्रवण कुमार मीना द्वारा चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ एवं जीआरपी के सहयोग से कोटा-अकलेरा, रतलाम-कोटा मेमू, चौमहला-कोटा सवारी गाड़ी, अप व डाउन दिशा की अवध एक्सप्रेस में औचक जाँच की गई।
इस चेकिंग के दौरान जीआरपी द्वारा प्लेटफ़ॉर्म एवं ट्रेनों में गन्दगी फैलाने वाले 6 यात्रियों के विरूद्ध कार्यवाई कर 300 रुपए जुर्माना, आरपीएफ द्वारा रेल अधिनियम के तहत विविध 58 मामलों पर 7100 रुपए जुर्माना, 25 अवैध मार्का की पानी के बोतल अवध एक्सप्रेस में पकडी एवं सवारी गाड़ियों में कुल 78 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए।
इस चेकिंग कार्यवाई में कुल 33,710 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। यह चेकिंग अभियान कोटा-कवलपुरा, कवलपुरा-भवानीमंडी, भवानीमंडी-रामगंजमंडी, रामगंजमंडी-लाखेरी एवं लाखेरी-कोटा रेल खण्ड पर चलाया गया।

