कोटा। मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के निर्देशन में लगातार विभिन्न रेल खण्ड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 21 एवं 22 मई को गंगापुर सिटी स्टेशन एवं विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाकर दो दिनों में 92 यात्रियों पकड़ा गया। जिसमे बिना टिकट, अनुचित यात्रा के टिकट एवं बिना बुक किए सामान के मामलें शामिल है।
इस विशेष चेकिंग अभियान में पकड़े गए कुल 92 मामलें से रेलवे ने 60,495 रूपए का जुर्माना राशि वसूला। यह अभियान मंडल के विभिन्न रेल मार्गों पर स्टेशनों से बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया जा रहा हैं।
सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके।

