रेलवे कर्मियों एवं उनके आश्रितों के लिए कोटा में स्विमिंग पूल की सुविधा प्रारंभ

0
32

कोटा। मंडल डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन में यात्री सुविधाओं के साथ रेलवे कर्मचारियों के कल्याणकारी योजनाओं एवं बेहतर सुख-सुविधाओं पर भी विशेष घ्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार 24 मई को रेलवे स्टेडियम में स्विमिंग पूल का शुभारंभ किया गया।

इसमें रेलवे कर्मचारी तथा उनके आश्रित सदस्यो (महिला व पुरूष) जिन्हे पास सुविधा देय है, उनके लिये प्रति व्यक्ति केवल 500 रूपये प्रतिमाह और बाहरी व्यक्तियो (महिला व पुरूष) के लिये 1,000 रूपये प्रतिमाह शुल्क पर स्विमिंग पूल की सुविधा उपलब्ध होगी।

इस सुविधा के उपयोग के लिए एडवांस देने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। 8 वर्ष की आयु से कम बच्चों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है एवं 8 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को माता-पिता के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा।

स्विमिंग पूल का समय सायं 4 से 8 बजे तक रहेगा जिसमे प्रति घंटे की दर से प्रवेश का प्रावधान है तथा प्रत्येक सोमवार को पूरे दिन का अवकाश रहेगा। वर्ग के आधार पर समय स्लाट सायं 4 से 5 महिला वर्ग, सायं 5 से 6 पुरूष वर्ग, सायं 6 से 7 पुरूष वर्ग और सायं 7 से 8 फैमली वर्ग के लिए निर्धारित किया गया है। सभी को स्वयं का स्विमिंग कास्ट्यूम लाना अनिवार्य है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया की रेल कर्मचारियों के कल्याण एवं सुविधाओं के विस्तार की दिशा में रेलवे स्टेडियम में स्विमिंग पूल का शुभारंभ किया गया है जिसका अधिक से अधिक कर्मचारी, उनके आश्रित एवं अन्य बाहरी सदस्य लाभ ले सकते है।