पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद के कार्यालय का शुभारंभ
कोटा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद् के कार्यालय का रविवार को स्टेशन स्थित राम मंदिर पर शुभारंभ किया गया। कार्यालय का विधिवत् उद्घाटन भारतीय रेलवे मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता प्रतापभान सिंह, बीएमएस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश मिश्रा, बनवारी लाल, मुकेश अवस्थी, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, जेआरयूसीसी मेंबर आशीष मेहता एवं ब्रजकांत शर्मा ने फीता काटकर एवं पूजा पाठ के साथ किया।
संबोधित करते हुए अवधेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय रेलवे मजदूर संघ रेल कर्मचारियों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करती रहेगी। बीएमएस के केंद्र में सदैव राष्ट्र हित प्रथम रहता है। प्रतापभान सिंह ने कहा कि रेल कर्मचारी परिषद् कोटा मण्डल की अग्रणी यूनियन रही है।
एक बार फिर से वही गौरव प्राप्त करने के लिए जुटना होगा। आशीष मेहता ने कहा कि कोटा मण्डल में रेल कर्मचारी परिषद् मान्यता प्राप्त करे, यह हमारा संकल्प है। इस संकल्प की सिद्धि में नवीन कार्यालय उपयोगी साबित होगा।
इस अवसर पर डीआरयूसीसी मेम्बर शिवदत्त धाकड़, पश्चिम मध्य रेल्वे कर्मचारी परिषद् के जोनल अध्यक्ष अनुरोध कुमार तिवारी, महामंत्री शिशिर रिछारिया, भोपाल शाखा सचिव अरुण सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान कोटा मंडल से दीनदयाल सैनी, चंद्रभान मीणा, दिनेश शर्मा, राजेश खेड़िया, रामवीर सिंह, प्रबोध बल्दुआ, देवेंद्र अवस्थी, ललित, उपेन्द्र सिंह, डीसी यादव, नरेंद्र शर्मा समेत कईं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

