रेडमी का नया फोन 7550mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

0
36

नई दिल्ली। Redmi Turbo 4 Pro: रेडमी ने कंफर्म कर दिया है कि वह अप्रैल में लंबी बैटरी लाइफ वाला एक नया परफॉर्मेंस-फोकस्ड फोन लॉन्च करेगा। हालांकि, ब्रांड ने अभी तक इसका नाम नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह रेडमी टर्बो 4 प्रो होगा।

मौजूदा रेडमी टर्बो 4, जो जनवरी 2025 में लॉन्च हुआ था, में डाइमेंसिटी 8400 चिप है, जबकि आने वाले प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8s एलीट होने की बात कही जा रही है, जो जल्द ही लॉन्च होगा। रेडमी टर्बो 4 प्रो के बारे में पहले ही कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। अब, एक नए लीक में, टिप्स्टर एक्सपीरियंस मोर ने फोन में मिलने वाले कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स को दोहराया है।

स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर के अनुसार, रेडमी टर्बो 4 प्रो में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली 6.8 इंच की फ्लैट स्क्रीन होगी। हालांकि, लीक में डिस्प्ले का जिक्र नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह टर्बो 4 की तरह OLED स्क्रीन होगी। हाल ही में आई एक लीक में दावा किया गया था कि इसमें चारों तरफ पतले बेजेल्स वाला LTPS पैनल होगा और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। सेफ्टी के लिए इसमें शॉर्ट-फोकस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

7550mAh बैटरी
स्नैपड्रैगन 8s एलीट, जिसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है, रेडमी टर्बो 4 प्रो को पावर देगा। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7550mAh की बैटरी होगी। इससे पता चलता है कि डिवाइस का वजन 210 ग्राम से ज्यादा हो सकता है, क्योंकि स्टैंडर्ड रेडमी टर्बो 4, जिसमें डाइमेंसिटी 8400-अल्ट्रा और 6550mAh की बैटरी है, उसका वजन लगभग 204 ग्राम है।

नए लीक से यह भी पता चला है कि टर्बो 4 प्रो मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक से लैस होगा। यह टर्बो 4 की तरह IP68/69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आ सकता है। टिप्स्टर के अनुसार, प्रो वेरिएंट के लॉन्च के बाद रेडमी टर्बो 4 की कीमत में कटौती हो सकती है।

बता दें कि, Redmi Turbo 4 को चीन के बाहर के बाजारों में Poco X7 Pro के रूप में रीब्रांड किया गया है। उम्मीद है कि पोको इस महीने के अंत में वैश्विक बाजार के लिए क्रमशः स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट वाले Poco F7 Pro और F7 Ultra को लॉन्च करेगा। Poco F7 को मई में Redmi Turbo 4 Pro के रीबैज्ड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।