नई दिल्ली। Rupee@91: व्यापार घाटा में कमी आने का भी रुपये को कोई सहारा नहीं मिला। मंगलवार को इंट्रा-डे कारोबार में रुपया 36 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पहली बार 91 के स्तर को पार कर गया।
सुबह 11.45 बजे, रुपया डॉलर के मुकाबले 91.14 पर ट्रेड कर रहा था, जो इसके पिछले बंद स्तर से 36 पैसे नीचे था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर स्पष्टता की कमी के चलते रुपये पर दबाव बना रहा।
पिछले 10 कारोबारी सत्रों में रुपया 90 से गिरकर 91 प्रति डॉलर तक पहुंच गया है। केवल पिछले पांच सत्रों में ही रुपये में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, डॉलर में कमजोरी और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते रुपये में और ज्यादा गिरावट पर कुछ हद तक रोक लगी।
92 तक फिसल सकता है रुपया
केडिया एडवाइजरी का कहना है कि तकनीकी रूप से, प्रति डॉलर रुपया रिकॉर्ड ऊंचे स्तरों पर ट्रेड कर रहा है और इसमें तेजी का रुझान बना हुआ है। 20DEMA करीब 90.06 पर सपोर्ट दे रहा है। RSI 73.89 पर है, जो ओवरबॉट स्थिति दिखाता है। इससे संकेत मिलता है कि तेजी कुछ ज्यादा खिंच चुकी है और निकट अवधि में कंसोलिडेशन संभव है। तत्काल सपोर्ट 90.06 और 90.00 के आसपास दिख रहा है, जबकि मजबूती बने रहने पर USD/INR 92.00 के स्तर की ओर बढ़ सकता है।

