रिलायबल में स्वस्थ व सुरक्षित माहौल में ऑफलाइन क्लासेज शुरू

0
250

कोटा।इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के मुख्य संस्थान रिलायबल इंस्टीट्यूट में सोमवार से ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो गई। पहले दिन विद्यार्थी उत्साह के साथ पहुंचे और कक्षाओं में शामिल हुए। कोविड को देखते हुए राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार संस्थान में तैयारियां की गई है।

रिलायबल इंस्टीट्यूट में मैथ्स के एचओडी आयुष गोयल, कैमिस्ट्री के एचओडी चांदीप सिंघल एवं फिजिक्स के एचओडी सीएस शर्मा ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि विद्यार्थी और अभिभावकों का विश्वास बना रहे। इसलिए पूर्णतया स्वस्थ व सुरक्षित माहौल में कक्षाओं को प्रारंभ किया गया है। ‘शिक्षा भी – सुरक्षा भी’ को ध्यान में रखते हुए प्रवेश द्वार पर प्रत्येक विद्यार्थी के हाथ सैनेटाइज कर टेम्प्रेचर मापा गया। इसके अलावा कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।

सीढ़ियों पर आपस में दूरी बनाए रखने के लिए स्टीकर लगाए गए हैं। प्रत्येक कक्षा के बाद कक्षा-कक्ष को भी सैनेटाइज किया गया। जेईई मेन व एडवांस्ड के लिए बैच प्रारंभ हो चुके हैं। इससे पूर्व रविवार को ओरियन्टेशन हुआ, जिसमें रिलायबल के तीनों विभागाध्यक्षों ने स्टूडेंट्स को क्लासेज के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कोविड को सुरक्षा उपाय और बरती जाने वाली सावधानियों तथा आगामी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।