रिलायंस जियो : 398 रुपए या ज्यादा के रिचार्ज पर 100 पर्सेंट कैशबैक

0
848

नई दिल्ली। रिलायंस जियो एक के बाद एक नए नए ऑफर्स लाकर ग्राहकों को लुभा रहा है। इस बार जियो अपने प्राइम मैंबरों के लिए 100 फीसदी से ज्यादा कैशबैक ऑफर लेकर आया है।  इस ऑफर के तहत 398 या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर उन्हें 100 फीसदी या इससे ज्यादा यानी 400 रुपए के जियो कैशबैक वाउचर और 300 रुपए का कैशबैक सेलेक्ट वॉलेट्स पर मिलेगा।

इस ऑफर की प्रक्रिया शुरू हो गई और इसका फायदा 31 जनवरी तक उठाया जा सकता है। यह ऑफर ऑनलाइन रिचार्ज पर दिया जा रहा है। इसके लिए 400 रुपए के कैशबैक वाउचर यूजर के एकाउंट में सीधे क्रेडिट हो जाएंगे जिसे आप माई जियो एप्प में माइ वाउचर से चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जियो को टक्कर देने के लिए कई कंपनियां आकर्षक ऑफर दे रही है। हाल ही में  एयरटेस ने भी प्रीपेड यूजर्स को 84 दिनों तक रोज एक जीबी 4 जी डाटा देने का प्लान ऑफर किया था। जियो के 398 रुपए के रिचार्ज में यूजर को अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए यूजर को हाई स्पीड का 1.5GB डेटा रोजाना मिलेगा।