रियलमी के नए 5G फोन AI फीचर्स, दमदार कैमरे एवं 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

0
14

नई दिल्ली। रियलमी कम्पनी ने नए रियलमी 15 सीरीज स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो मॉडल Realme 15 और Realme 15 Pro मॉडल शामिल हैं। दोनों ही 5G फोन हैं। फोन ढेर सारे AI फीचर्स पैक करते हैं। दोनों फोन 7000mAh की बैटरी से लैस हैं और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

बेस मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300+ चिपसेट के साथ आता है, जबकि प्रो वेरिएंट स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट से लैस है। दोनों ही फोन 50 मेगापिक्सेल सेल्फी शूटर, 50-मेगापिक्सेल प्राइमरी रियर कैमरा और AI इमेजिंग टूल्स से लैस हैं।

प्रो वेरिएंट के फ्रंट और रियर कैमरे 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने साथ में Realme Buds T200 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। चलिए डिटेल में जानते हैं कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

मॉडलवाइज कीमतें
Realme 15 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है।

Realme 15 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपयेल और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन भारत में कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए 30 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

ग्राहक चुनिंदा बैंकों के साथ Realme 15 Pro 5G की खरीदारी पर 3,000 रुपये तक के बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, जबकि Realme 15 5G खरीदार 2,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, अलग से एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। दोनों फोन फ्लोइंग सिल्वर और वेलवेट ग्रीन कलर में उपलब्ध हैं। वेनिला मॉडल सिल्क पिंक वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जबकि प्रो मॉडल सिल्क पर्पल शेड में मिलेगा।

Realme 15 Pro और Realme 15 के फीचर्स
रियलमी 15 5G और 15 प्रो 5G में 6.8-इंच 1.5K (2800×1280 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2500 हर्ट्ज इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 6500 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।

रियलमी 15 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300+ प्रोसेसर है, जबकि रियलमी 15 प्रो 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर है। दोनों फोन 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। ये एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6 के साथ आते हैं।

कैमरे की बात करें तो, रियलमी 15 प्रो 5G में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX896 प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड शूटर दिया गया है। वहीं, रियलमी 15 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सेल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। दोनों में ही 50-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

दोनों फोन AI-पावर्ड एडिटिंग फीचर्स जैसे AI Edit Genie और AI Party से लैस हैं। पहला फीचर वॉयस-इनेबल्ड फोटो एडिटिंग को सपोर्ट करता है, जबकि दूसरा फीचर आसपास के माहौल के अनुसार शटर स्पीड, कंट्रास्ट और सैचुरेशन जैसी सेटिंग्स को रियल टाइम में अपने आप एडजस्ट कर लेता है।

ये फोन AI मैजिकग्लो 2.0, AI लैंडस्केप, AI ग्लेयर रिमूवर, AI मोशन कंट्रोल और AI स्नैप मोड जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करते हैं। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए ये फोन जीटी बूस्ट 3.0 तकनीक और गेमिंग कोच 2.0 को भी सपोर्ट करते हैं।

दोनों ही फोन 7000mAh की बैटरी पैक करते हैं, जिसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए ये फोन टिपल IP रेटिंग (IP66+IP68+IP69) के साथ आते हैं। सुरक्षा के लिए, इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। ये 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।

रियलमी 15 5G का डाइमेंशन 162.27×76.16×7.66 एमएम और वजन 187 ग्राम है। रियलमी 15 प्रो 5G के सिल्क पर्पल वेरिएंट का डाइमेंशन 162.26×76.15×7.69 एमएम है, जबकि फ्लोइंग सिल्वर और वेलवेट ग्रीन वेरिएंट का डाइमेंशन क्रमशः 7.79 एमएम और 7.84 एमएम है।