राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन आज, युवतियां देंगी अनुशासन एवं शौर्य का परिचय

0
17

कोटा। राष्ट्र सेविका समिति वायव्य क्षेत्र राजस्थान के 15 दिवसीय प्रबोध शिक्षा वर्ग के तहत् शनिवार को शाम 6.15 बजे पथ संचलन निकाला जाएगा। वर्ग कार्यवाहिका रीना शुक्ला ने बताया कि पथ संचलन का प्रारम्भ महावीर नगर स्थित स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन से होगा।

जो घटोत्कच सर्किल, महावीर नगर थाना, महावीर नगर चौराहा, सिद्धू स्टेडियो, आयरन मेन जिम, डिस्पेन्सरी चौराहा, अपोलो क्लासेज, सम्राट चौक, अम्बर डेयरी होते हुए स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन विद्यालय में पूर्ण होगा।

इस दौरान सेविकाएं घोष की मधुर स्वर लहरियों पर कदमताल करती हुईं चलेंगी। पूर्ण गणवेश में सजी युवतियां मार्ग में पथ संचलन के दौरान अनुशासन के साथ शौर्य और पराक्रम का परिचय देंगी। मार्ग में तोरण द्वार सजाकर विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा।

वर्गाधिकारी सिमरजीत कौर ने बताया कि समाजसेवी पूर्णिमा गोयल मुख्य अतिथि होंगी। वहीं अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख वंदना वजीरानी का सान्निध्य प्राप्त होगा।

कार्यशाला में सीख रही हिन्दू जीवन पद्धति
रीना शुक्ला ने बताया कि शिविर में मत- पंथ, लोक देवता, मांडणा, लोक त्यौहार, लोकगीत, आदर्श हिंदू परिवार, सोलह संस्कार, पूजा पद्धति, समिति के पांच उत्सव, टीमवर्क, सेवा कार्य आदि विषयों पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। वहीं मेरी मित्रता का आधार, हमारे जीवन के आदर्श माता-पिता जैसे विषयों पर परस्पर संवाद भी कराए जा रहे हैं। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत अंताक्षरी, लोक नृत्य, जंगल, आशु भाषण, मूल अभिनय, विचित्र वेशभूषा, प्रतिभा प्रकटीकरण, देशभक्ति गीत गायन, लोक गायन के कार्यक्रम भी आयोजित कराए गए हैं।