अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा की संगोष्ठी
कोटा। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा 696 आर. कोटा बारां की ओर से राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड मंडल प्रशिक्षण केंद्र आलनिया में संगोष्ठी एवं संकल्प कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें शिक्षा सहकारी के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, डायरेक्टर दिनेश मीणा, स्काउट गाइड के शिविर संचालक राम किशन शर्मा, सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा, सीओ गाइड प्रीति कुमारी, लीडर ट्रेनर गोपाल कृष्ण मिश्रा ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रकाश जायसवाल ने स्काउट गाइड, रोवर-रेंजर एवं यूनिट लीडर्स को सहकारिता को जीवन में अपनाने का संकल्प भी दिलाया।
प्रकाश जायसवाल ने कहा कि सहकारिता की भावना भारत के लिए नई नहीं है। यह हमारी स्मृति, संस्कृति और हमारी मिट्टी में बसी है। जिस तरह गाँव कभी अपने कुओं को साझा करते थे, कम उत्पादन वाले मौसमों के लिए एक साथ अनाज जमा करते थे, या मंदिर ट्रस्टों का प्रबंधन शांतिपूर्वक करते थे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सहकारिता के क्षेत्र में नए सुधार लागू कर रही है। सरकार का उद्देश्य सहकार को राष्ट्रीय समृद्धि के एक माध्यम के रूप में आधुनिक और संस्थागत बनाना है। दिनेश मीणा ने कहा कि सहकरिता के कारण सूदखोरी और ब्याजखोरी से मुक्ति मिली है। सहकारिता आंदोलन ने नई दृष्टि देने का काम किया है।
बृजसुंदर मीणा ने कहा कि समावेशी विकास को बढ़ावा देने और सामुदायिक लचीलेपन को मजबूत करने के लिए सहकारी समितियों में अद्वितीय क्षमता है। सीओ गाइड प्रीति कुमारी ने कहा कि सहकारिता आंदोलन ने दुनिया भर के देशों में बदलाव लाने का काम किया है। लीडर ट्रेनर गोपाल कृष्ण मिश्रा ने कहा कि सहकारिता आंदोलन से लोगों के सामाजिक आर्थिक जीवन में परिवर्तन आया है।

