राष्ट्रीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन, नैतिक मेहता बने चैंपियन

0
27

कोटा। शतरंज दिमाग और संयम का खेल है। कोटा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होना गर्व की बात है। यह बात ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को राधिका रिसोर्ट में चल रही नेशनल चैस प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में यहां पर प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें 7 साल के खिलाड़ी से लेकर बड़ी उम्र के खिलाड़ी भी मौजूद हैं, यह खुशी की बात है। ऊर्जा मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को कोटा आने पर बधाई प्रेषित की। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हमेशा खेल एवं खेल प्रेमियों के समर्थन के लिए हरसंभव मदद करेंगे।

नेशनल चैस प्रतियोगिता में आर नैतिक मेहता शतरंज प्रतियोगिता के चैंपियन बने। विजेताओं को करीब 1 लाख 21 हजार के नकद पुरस्कार, ट्रॉफी मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरण किए गए।

इस अवसर पर कोटा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के संभाग अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, एलेन कोचिंग के निदेशक गोविंद महेश्वरी, नरेंद्र मखीजा, संभागीय आयुक्त राजेंद्र शेखावत, शुभम ग्रुप के डायरेक्टर अरुण मेहता, अंता प्रधान प्रखर कौशल एवं सनी भाटिया भी मौजूद रहे।