कोटा। यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के सुव्यवस्थित प्रबंधन के उद्देश्य से रेलवे द्वारा बीलवा, जयपुर में 3 फरवरी एवं 4 फरवरी को आयोजित होने वाले राधास्वामी वार्षिक सत्संग के अवसर पर शियोदासपुरा–पदमपुरा स्टेशन पर कोटा मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस व्यवस्था के अंतर्गत सत्संग में आने-जाने वाले यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। निर्धारित तिथियों में निम्नलिखित गाड़ियों का शियोदासपुरा–पदमपुरा स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव रहेगा।
- गाड़ी संख्या 19813 कोटा–सिरसा एक्सप्रेस दिनांक 01 एवं 03 फरवरी 2026 को 03.44 बजे ठहरेगी।
- गाड़ी संख्या 19807 कोटा–सिरसा एक्सप्रेस दिनांक 31 जनवरी, 02, 04 एवं 05 फरवरी 2026 को 03.44 बजे ठहरेगी।
- गाड़ी संख्या 22981 कोटा–श्रीगंगानगर एक्सप्रेस दिनांक 31 जनवरी, 02 एवं 03 फरवरी 2026 को 21.10 बजे ठहरेगी।
- गाड़ी संख्या 22997 झालावाड़ सिटी–श्रीगंगानगर एक्सप्रेस दिनांक 01, 04 एवं 05 फरवरी 2026 को 21.10 बजे ठहरेगी।

