कोटा। श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी के 31वें स्थापना दिवस पर समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पाटोत्सव के तहत् रविवार को बाल मेला आयोजित किया गया। संयोजक सुमित गोयल ने बताया कि स्थापना दिवस पर सोमवार को ठाकुर जी के श्रंगार दर्शन सायं 6 बजे से होंगे।
इस दौरान विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसादी पाएंगे। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विधायक संदीप शर्मा होंगे। बाल मेले का शुभारंभ अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल, सभापति डॉ. राकेश अग्रवाल व महामंत्री जितेंद्र गोयल, डॉ. एमडी चितौड़ा ने भगवान गणपति की पूजा अर्चना के साथ किया।
मेला संयोजक जितेंद्र गोयल ने बताया कि मेले में नाना प्रकार के सुगंधित व्यंजनों की करीबन 35 स्टॉल्स लगाए गए थे। जिसमें छोले भटूरे,पाव भाजी, पिज्जा, बर्गर, आलू टिक्की, गोलगप्पे, ठंडी ठंडी मटका कुल्फी, चाऊमीन, मेगी व सभी प्रकार के शेक्स, सैंडविच रखे गए थे। साथ ही, गेम्स में रिंग, पिरामिड, डाइस, बकेट आदि के स्टाल भी लगे थे।
सह संयोजक विपुल अग्रवाल ने बताया कि बाल गोपाल के लिए खुला मंच था। जिस पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर पूरे मेले को मंत्रमुग्ध कर दिया। सखी हाट में दुकानदारों को अच्छी सजावट के तीन पारितोषिक दिए गए। प्रथम पुरस्कार लविन कलेक्शन को, दूसरा एसएस कलेक्शन को व तीसरा पूजा की थाली को दिया गया।
इस दौरान रवि अग्रवाल, प्रेम बंसल, सुमित गोयल, स्वप्निल पंचोली, प्रेमनारायण पंचोली, सत्यनारायण, इंद्रेश, हनुमान प्रसाद, पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल, रामकिशोर शर्मा, भंवरलाल शर्मा, वेदप्रकाश, केके मित्तल मौजूद रहे।

