राज्य सेवा के अफसरों की प्रॉपर्टी रिटर्न ऑनलाइन जमा होगी

    0
    4610

    जयपुर। राज्य सेवा के 67 हजार से अधिक अधिकारियों के लिए यह सूचना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्हें अब अपना प्रॉपर्टी रिटर्न ऑनलाइन भरना होगा। इसके लिए कार्मिक विभाग ने रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की है।

    तय तिथि के बाद किसी भी अफसर की हार्ड कापी स्वीकार नहीं की जाएगी। ऑनलाइन प्रॉपर्टी की सूचना देने वाले अधिकारियों का इंक्रीमेंट रोका जाएगा।

    कार्मिक विभाग की ओर से राजपत्रित अधिकारियों के अचल संपत्ति का ब्योरा जमा कराने के लिए आईपीआर माॅडल तैयार किया गया है। इसके जरिए राज्य सेवा के हर अधिकारी को प्रॉपर्टी रिटर्न की सूचना ऑनलाइन देनी होगी।

    पहली बार ऐसा प्रयोग किया जा रहा है। इससे पहले राज्य सेवा के अधिकारियों को 31 मार्च तक प्रॉपर्टी रिटर्न जमा कराना होता था।