राज्य सरकार के सहकार सदस्यता अभियान में 150 नए सदस्य जुड़े

0
14

सहकारिता आंदोलन गांवों की आर्थिक रीढ़: चैनसिंह राठौड़

सांगोद। राज्य सरकार द्वारा संचालित सहकारिता सदस्यता अभियान के तहत मंगलवार को सांगोद क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड में सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने की।

शिविर में किसानों और आमजन को प्रस्तावित नए सहकारिता अधिनियम, 2025 की प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कोटा देहात भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, सुल्तानपुर मार्केटिंग चेयरमैन, कोटा सरस डेयरी अध्यक्ष एवं देहात संयोजक सहकार सदस्यता अभियान चैन सिंह राठौड़, राजेश कुमार मीणा (उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, कोटा) तथा रजनी बाला मीणा (अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी, सी.सी.बी. कोटा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सहकार सदस्यता अभियान के देहात संयोजक चैन सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारिता आंदोलन गांवों की आर्थिक रीढ़ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सहकारिता की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है। किसान और आमजन जब सहकार के साथ जुड़ेंगे, तभी ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।”

राठौड़ ने किसानों से अपील की कि वे सहकारी संस्थाओं के माध्यम से ऋण, विपणन और बीमा योजनाओं का लाभ लें तथा सदस्य बनकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाएँ। शिविर के दौरान उप रजिस्ट्रार राजेश मीणा और अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी रजनी बाला मीणा ने उपस्थित किसानों को नए सहकारिता अधिनियम के तहत पारदर्शिता, जवाबदेही और डिजिटल प्रणाली से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी। शिविर के समापन पर मुख्य व्यवस्थापक सुरेन्द्र सिंह खगारोत ने सभी अतिथियों और किसानों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष महेन्द्र नागर, बनेसिंह चन्द्रावत, चेतन मेहता, मेघराज मेहता, नरोत्तम नागर, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा, किशन गोपाल, चन्द्रमोहन, गोत्तम, सहित समिति के संचालक मंडल सदस्य, जी.एस.एस. अध्यक्ष, गौरव कुमार जैन (शाखा प्रबंधक, सी.सी.बी. सांगोद), महेन्द्र (प्रवेक्षक, सी.सी.बी. सांगोद) तथा समिति कर्मचारी सुमित कुमार ओझा, गोविन्द प्रसाद कुशवाह, पंकज जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।