राजेश बिरला को ‘माहेश्वरी गौरव’ सम्मान, बोले- ईमानदारी व मेहनत सफलता की सीढ़ी

0
65

कोटा। Rajesh Birla honored: विभिन्न उपलब्धियों के लिए विराट व्यक्तित्व के धनी समाजसेवी राजेश कृष्ण बिरला को माहेश्वरी समाज व संबद्ध संस्थानों के पदाधिकारियों द्वारा ‘माहेश्वरी गौरव’ सम्मान से अलंकृत किया गया

पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद अजमेरा ने बताया कि राजेश कृष्ण बिरला को अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा उपसभापति पश्चिमांचल, नेशनल बॉडी इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली व चेयरमैन इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्थान स्टेट ब्रांच जयपुर, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने, निदेशक दी राजस्थान स्टेट अरबन को-ऑपरेटिव बैंक फेडरेशन लि. राजस्थान बनने पर समाज की 9 संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

21 किलो की माला से स्वागत
महिला संगठन की पदाधिकारियों ने भी दुपट्टा और हार पहनाकर बिरला को सम्मानित किया गया। उन्हे समाज की ओर से 21 किलो की माला पहनाई गई। कार्यक्रम का संचालन महेश चंद अजमेरा ने किया व अंत मे आभार समाज के उपाध्यक्ष नंद किशोर कहालिया ने किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा पर बीकानेर के समाजसेवी डॉ. पंकज मोहता को भी सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समाज मंत्री बिट्ठलदास मूंदडा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा, कृष्णगोपाल जाखेटिया, प्रमोद भंडारी, रामचरण धूत, सुरेश काबरा, ओम गट्टानी, प्रीति राठी व सरिता मोहता सहित कई पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने जिम्मेदारी निभाई।

ईमानदारी व मेहनत को बनाओ सारथी
माहेश्वरी समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में राजेश कृष्ण बिरला ने अपने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर छात्र राजनीति तक के सफर और वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधि बनने का अनुभव साझा किया। उन्होंने छात्र राजनीति से अपने गुरुओं और सहकारिता के गुण सिखाने वाले वरिष्ठ सहकार नेता स्व.पिता श्रीकृष्ण बिरला व जीवन में संघर्ष व ईमानदारी के राह दिखाने वाली माता शकुंतला के आदर्शों व सलाह को अपनी प्रेरणा बताया। बिरला ने कहा कि आप किसी भी क्षेत्र व पेशे में कार्यरत हों यदि जीवन में मेहनत व ईमानदारी को सारथी बनाकर कार्य करेंगे तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।

विराट व्यक्तित्व की मिसाल:शर्मा
विधायक संदीप शर्मा ने राजेश बिरला के उदार व मित्रवत व्यवहार एवं कार्य कुशलता की प्रशंसा करते हुए अपने जीवन से जुड़ी कई बातें मंच से साझा की। उन्होने कहा कि उनके मार्गदर्शन व सलाह से हम कार्य करते है और जनता की सेवा करने में सक्षम बन पाते है।

समाज की प्रगति
समाज के मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा ने कहा कि राजेश कृष्ण बिरला सहकारिता की मिसाल है। उनके कार्यकाल में समाज ने बहुत प्रगति की है समाज का अत्याधुनिक वातानुकूलित भवन बनकर तैयार है। समाज के श्रीनाथपुरम स्कूल माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में करोडो रुपये भवन निर्माण,स्विमिंग पूल,कम्प्यूटराईज कक्षाएं सहित कई विकास कार्य राजेश कृष्ण बिरला के निर्देशन में पूरे किए हैं ।पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद अजमेरा ने कहा कि राजेश कृष्ण बिरला एक कुशल शासक व प्रशासक हैं। उनके नेतृत्व में कई संस्थाओं की गति व प्रगति प्रशंसनीय है।

इन संस्थाओं ने किया सम्मान
श्री माहेश्वरी प्रगति मंडल दादाबाड़ी कोटा, श्री माहेश्वरी पंचायत कोटा, श्री माहेश्वरी पंचायत रामपुरा कोटा,श्री माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा, माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी कोटा, माहेश्वरी महिला मंडल कोटा, माहेश्वरी महिला मण्डल कुन्हाडी, कोटा नगर माहेश्वरी युवा संगठन, माहेश्वरी नवोदिता मण्डल सहित कई संस्थाओं के विभिन्न पदाधिकारियों ने बिरला का फूल मालाओं से स्वागत किया।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम मे विधायक संदीप शर्मा, पूर्व महापौर महेश विजय,हितकारी सहकारी समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला,सभा नम्बर 108 की अध्यक्ष डॉ मीनू बिरला,कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष मंजू बिरला,सकल जैन समाज अध्यक्ष विमल जैन,नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा,रेडक्रॉस सोसायटी कोटा के निदेशक जगदीश जिंदल,महेन्द्र शर्मा,एलबीएस एजुकेशन से कुलदीप माथुर,राकेश जैन, अशोक मीणा, डॉ. शैलेन्द्र बिरला, आनन्द स्वरूप राठी, ऐश्वर्य जैन,अ.भा.महा.महिला संगठन की निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, उपाध्यक्ष पश्चिमांचल अ.भा.माहेश्वरी महिला संगठन से मधु बाहेती, नारायण स्वरूप कालानी, विष्णु कुमार साबू सहित शहर व माहेश्वरी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।