कोटा। राजस्थान के हेल्थकेयर हीरोज को सम्मानित करने हेतु MGRM द्वारा प्रस्तुत “राजस्थान MedEx अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 6 अगस्त को किया जाएगा। यह भव्य कार्यक्रम मेनाल रेसिडेंसी कोटा होगा।
आयोजक ऋषभ भार्गव ने बताया कि इस समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ एवं हेल्थ ऑर्गनाइजेशन्स को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल चिकित्सा क्षेत्र के कार्य को पहचान देना है, बल्कि राजस्थान को मेडिकल टूरिज्म के हब के रूप में स्थापित करना भी है।
इस समारोह की विशेष आकर्षण बॉलीवुड अभिनेत्री व डॉ. अदिति गोवित्रिकर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहेंगी। डॉ. गोवित्रिकर की मौजूदगी चिकित्सा और ग्लैमर के संगम का प्रतीक होगी, जो कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाएगी।
सबसे खास बात यह है कि इस आयोजन को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है। IMA एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों और संगठनों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे राजस्थान के हेल्थ सेक्टर के लिए प्रेरणादायी कदम बताया है। ऋषभ भार्गव ने कहा कि “यह केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि डॉक्टर्स को एक सलाम है उन निस्वार्थ योद्धाओं को, जो दिन-रात जनसेवा में लगे हैं।

