कोटा पहुंचने पर स्काउटिंग दल एवं दलनायकों का हुआ जोरदार स्वागत
कोटा। राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में राजस्थान स्काउटिंग ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। जंबूरी में भाग लेकर लौटे दल एवं दलनायकों का कोटा पहुंचने पर जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि स्काउटिंग के इतिहास में प्रथम बार आयोजित रोवर रेंजर राष्ट्रीय जंबूरी 9 से 13 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई थी। जंबूरी में आयोजित विभिन्न 16 में से 14 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर राजस्थान ने फिर चैंपियनशिप अपने नाम की है। दल ने एडवेंचर से लेकर सांस्कृतिक गतिविधियों में राजस्थान का दबदबा कायम किया है।

इस अवसर पर जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल, मंत्री जमनालाल गुर्जर, जिला उपप्रधान विजय माहेश्वरी, यज्ञदत्त हाडा, विभूति कुमार, मुकेश गुप्ता गोपाल शर्मा आदि ने सचिव डॉ. पीसी जैन, राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल जाटव, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा, एएसओसी दिलीप माथुर , सीओ एलआर शर्मा, कोटा रोवर दल नेता बृजसुंदर मीणा, रेंजर दल नेता प्रीति कुमारी, सीओ सुरेंद्र कुमार, मधु कुमारी, गोविंद मीणा, बसंत लाटा, गोपाल कृष्ण मिश्रा, अमजद यूसुफी आदि का जोरदार स्वागत किया गया।
जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी के दौरान एडवेंचर गतिविधियां, मार्च पास्ट, कलर पास्ट, स्टेट गेट, राज्य प्रदर्शनी, लोक नृत्य, एथनिक शो, ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज सहित कुल 16 प्रमुख गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें राजस्थान प्रदेश ने 14 गतिविधियों में ए-ग्रेड तथा 2 गतिविधियों में बी-ग्रेड प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
नेशनल कमिश्नर शील्ड व फ्लैग जीतकर राजस्थान प्रथम-उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान प्रदेश को नेशनल कमिश्नर शील्ड एवं फ्लैग प्रदान किए गए। जिससे राजस्थान ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि प्रदेश के स्काउट-गाइड आंदोलन के लिए गौरव का विषय बनी।
इस दौरान जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप प्राप्त कर राजस्थान ने स्काउट-गाइड गतिविधियों में अपनी सशक्त पहचान स्थापित की है। यह सफलता प्रदेश के युवाओं की मेहनत, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।
स्वागत करने वालों में अनिल शर्मा, राकेश कसेरा, मनीष कुमार, शिव कुमार, पायल पंकज, धरणी कुमारी, सौम्या बंसल, डिम्पल महाव एवं अनामिका वर्मा आदि प्रमुख थी।

