राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड का आपदा प्रबंधन में दिखा अनुशासन

0
15

कोटा। डायमंड जुबली जिला स्तरीय स्काउट एवं गाइड जिला रैली के तृतीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार के मुख्य आतिथ्य में झंडारोहण रोहण के साथ दशहरा मैदान में हुआ।

सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा ने बताया कि मंच पर जिलाध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, हरिसूदन शर्मा, सेवानिवृत उपनिदेशक जनसंपर्क विभाग दिलीप कुमार माथुर, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल मुख्य कोटा, जिला उपाध्यक्ष विजय माहेश्वरी, यज्ञदत हाड़ा, रैली संचालक रामविलास रखवाला, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोपाल कृष्ण मिश्रा, शशि गोयल ने मार्चपास्ट की सलामी ली। दोपहर के झांकी प्रदर्शन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि धनवंतरी धाकड़ कमिश्नर गाइड सुल्तानपुर की उपस्थिति में आगाज हुआ।

अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान सभी स्थानीय संघ के सचिव व प्रशिक्षण दल द्वारा किया गया। रैली सचिव यज्ञदत हाड़ा एवं जिला पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं ग्रुप स्तर पर सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता, स्थानीय संघ स्तर पर शिविर कला प्रतियोगिता, प्रदर्शन प्रतियोगिता,आशु भाषण प्रतियोगिता, झांकी प्रतियोगिता, आपदा स्थिति के दौरान प्राथमिक उपचार से संबंधित बचाव राहत कार्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सीओ गाइड प्रीति ने बताया कि निर्णायक के रूप में रूपचंद, इंद्रराज दाधीच, दयाल सिंह, जसराज, योगेंद्र भारद्वाज, राज सिंह, नरेश चित्तौड़ा, श्याम सुंदर गुप्ता, सोनिया सक्सेना, प्रदीप मीणा, सुरेंद्र चौधरी, जसपाल सिंह, लोकेश सैनी, मनराज गुर्जर, प्रिया गोचर, लक्ष्मी, हेमलता, हिमांशी कोरपाल, गिरीशा श्याम गुप्ता, रुखसार फातिमा आदि उपस्थित रहे।

आपात स्थितियों से निपटने का दिया प्रशिक्षण
शिविर के तीसरे दिन विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें टेंट लगाने, प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, दुर्घटना में घायलों की प्राथमिक चिकित्सा और अग्नि से सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया।

इस दौरान सब्जी मण्डी में बम विस्फोट का प्रर्दशन किया गया। जिसके बाद घायलों की मदद करते स्काउट्स को देखना अद्भुत था। प्रशिक्षकों ने विशेष रूप से अनुशासन पर जोर दिया और बताया कि यह स्काउट एंड गाइड की मूल पहचान है। उन्होंने समझाया कि अनुशासन से न केवल व्यक्तित्व में निखार आता है, बल्कि यह वरिष्ठ अधिकारियों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।