राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

0
24

जयपुर। UNIRAJ Admit Card 2025: राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक कोर्सेज की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्नातक प्रथम वर्ष (पहले के बकाया प्रश्न पत्र), द्वितीय (पूर्व छात्र) और तृतीय वर्ष के सभी यूजी रेगुलर, पूर्व छात्र और स्वाध्यायी अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यूजी कोर्सेज के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के रेगुलर, पूर्व छात्र और स्वाध्यायी अभ्यर्थियों की परीक्षा 19 मार्च, 2025 से शुरू होगी।

एडमिट कार्ड की एक कॉपी परीक्षा केंद्र पर जमा करानी होगी। यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथि और समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए जरूरी उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को कॉलेज पोर्टल से यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए एडमिट कार्ड की दो कॉपियां डाउनलोड करनी होंगी।

कॉलेज किसी अन्य तरीके से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। दोनों एडमिट कार्ड में तय स्थान पर अभ्यर्थी की फोटो होना अनिवार्य है। फोटो न होने की स्थिति में एडमिट कार्ड पर अपना लेटेस्ट पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाएं और परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने से पहले संबंधित प्रिंसिपल से इसे प्रमाणित करवा लें।

Rajasthan University UG Exam admit card – Direct Link

एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

  • राजस्थान यूनिवर्सिटी ( UNIRAJ ) की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज के दाईं ओर उपलब्ध परीक्षा पोर्टल पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को थ्योरी एडमिट कार्ड लिंक मिलेगा।
  • उस लिंक पर क्लिक करें और फिर से एक नया पेज खुलेगा।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • इसका प्रिंट आउट निकाल लें।