राजस्थान में Covid सैंपल की जांच के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही सरकार

0
469

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामलों में पिछले एक सप्ताह में बड़ा अजीबो-गरीब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। राज्य में सोमवार को Covid संक्रमण की दर 40 फीसदी से ऊपर थी। तब पूरे राज्य में कुल 41,169 सैंपल की जांच की, जिसमें 16,487 पॉजिटिव निकले। मंगलवार को राज्य में कुल 83,851 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 16,080 पॉजिटिव निकले और पॉजिटिविटी दर 19.17 फीसदी दर्ज हुई।

इससे पहले 3 मई को भी ऐसा ही देखा गया था, जब 48,801 सैंपल की जांच में 17,296 पॉजिटिव निकले और संक्रमण दर 35.44 फीसदी रही। जबकि अगले दिन 99 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए, तब भी उनमें से केवल 16,974 ही पॉजिटिव निकले और तब संक्रमण की दर 18.14 फीसदी रही।

ऐसे में सवाल ये उठता है कि 40-45 हजार की संख्या में जांच होने पर भी इतने ही पॉजिटिव आ रहे है, जितने 80-90 हजार की संख्या में सैंपल जांचने के बाद। इसी तरह रिकवरी रेट में भी अचानक बढ़ने के बाद गिरावट देखने पर अचम्भा-सा लगता है।

पिछले सप्ताह 7, 8 और 9 मई को रिकवर मरीजों की संख्या 16,600 से भी ज्यादा पर पहुंच गई थी, लेकिन पिछले दो दिन में 10 और 11 मई को अचानक 13500 से नीचे चली गई।