राजस्थान में पेट्रोल 120 रुपये और डीजल 110 रुपये प्रति लीटर के पार

0
249

नई दिल्ली/ कोटा। दो दिन की शांति के बाद पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में आज फिर उबाल आ गया। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 35-35 पैसे के इजाफा कर दिया। इस बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में पेट्रोल 120 रुपये के पार और डीजल 111 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 120.06 रुपये और डीजल भी इतना ही बढ़कर 110.92 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा। कोटा में पेट्रोल 37 पैसे तेज होकर 114.64 रुपये और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 105.94 रुपये प्रति लीटर हो गया।

दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में बुधवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 107.94 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली107.9496.68
मुंबई113.76104.71
चेन्नई104.70100.89
कोलकाता108.4199.75
भोपाल116.58105.97
कोटा 114.64 105.94
श्रीगंगानगर120.06 110.92

27 दिन में 20वीं बार बढ़े दाम
इस महीने 27 दिन में पेट्रोल-डीजल 20 बार महंगे हो चुके हैं। इससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6.30 और डीजल 6.8 रुपए महंगा हो चुका है। वहीं 2021 कीर बात करें तो इस साल 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर था। अब ये 107.94 और 96.67 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 10 महीने से भी कम समय में पेट्रोल 23.97 और डीजल 22.55 रुपए तक महंगा हुआ है।