राजस्थान में कोरोना ने ली आज 29 लोगों की जान, 6200 पॉजिटिव

0
409

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं। राजधानी जयपुर में 1325 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। वहीं राजस्थान में बुधवार को 6200 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। उधर, दोपहर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीटिंग की।

चिकित्सा विभाग के अनुसार कोटा समेत पूरे राजस्थान में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को कोटा में 646 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, साथ ही 5 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत भी हुई।  उदयपुर में 918, जोधपुर में 820, डूंगरपुर में 191, चितौड़गढ़ में 135, अलवर में 279, अजमेर में 247, भीलवाड़ा में 355, बीकानेर में 170, राजसमंद में 126, सवाईमाधोपुर में 114, झालावाड़ में 50, बूंदी में 39 व बारां में 89 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राज्य में कोरोना से 29 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 3008 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 44 हजार 905 हो गई है।

बोर्ड परीक्षायें स्थगित करने के आदेश
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को नवीं, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को दसवीं तथा 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को बारहवीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से चर्चा के बाद इस संबंध में निर्णय किया गया।