कोटा। राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है।
लूट, हत्या, चाकूबाजी, महिला उत्पीड़न और गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई शून्य नजर आ रही है। धारीवाल ने बयान जारी कर कहा कि अपराधियों के मन से पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो गया है। इस सरकार में पुलिस का इकबाल समाप्त हो गया है और अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की इस बदतर स्थिति से आम जनता भयभीत है और उन्हें न्याय की उम्मीद भी टूटती दिख रही है। पूर्व गृहमंत्री ने राज्य सरकार से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है, ताकि अपराधों पर लगाम लगाई जा सके और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा सके।
जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने राज्य सरकार से कानून व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने की मांग करते हुए कहा है कि अपराधों पर अंकुश और आम जन की सुरक्षा का माहौल जल्द सरकार की ओर से मुहैया नहीं करवाया गया तो जनता के साथ सड़क पर उतरकर कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। क्योंकि अब शांत प्रदेश कहे जाने वाला राजस्थान लगातार बढ़ते अपराधों से शर्मसार हो रहा है। आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

