बूंदी। शहर में बूंदी उत्सव शुक्रवार से शुरू होगा और 15 दिन तक चलेगा। इसमें शामिल हाेने के लिए विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। अब तक 300 से ज्यादा पर्यटक शहर में आ चुके हैं और रात तक आने का सिलसिला जारी रहा। काफी पर्यटक शुक्रवार को भी पहुंचेंगे।
पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पेइंग गेस्ट हाउसों होटल्स में ढोल नगाड़ों सहित नाच गान के बंदोबस्त किए गए हैं। प्रमुख रूप से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, फ्रांस, अमेरिका, स्काॅटलैंड सहित काफी देशों से पर्यटक आ रहे हैं।

