राजस्थान PTET 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, 25 तक ले सकेंगे प्रवेश

0
14

कोटा। Rajasthan PTET 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से राजस्थान पीटीईटी काउंसिलिंग 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

जिन भी छात्रों ने द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे तुरंत ही VMOU की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। जिन छात्रों को दूसरे चरण में सीट अलॉट हुई है उनको तय तिथियों में संस्थान में रिपोर्ट कर एडमिशन प्राप्त करना होगा।

अलॉटमेंट लेटर ऐसे करें डाउनलोड

  1. राजस्थान सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर विजिट करें।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको 2 वर्षीय या 4 वर्षीय पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको अलॉटमेंट लेटर पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद रोल नंबर, काउंसिलिंग आईडी, डेट ऑफ बर्थ एवं पेमेंट का ऑप्शन चुनना होगा।
  5. अब आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Seat allotment Result 2025 Link

बची हुई फीस 23 अगस्त तक करनी होगी जमा
जिन छात्रों को 2nd राउंड में सीट अलॉट हुई है उनको अब बची हुई फीस 22000 रुपये जमा करना होगा। फीस जमा करने की डेट 18 से 23 अगस्त निर्धारित की गई है। शुल्क का भुगतान बैंक ऑनलाइन या ई-मित्र के माध्यम से जमा की जा सकती है।

25 अगस्त तक एडमिशन लेने का मौका
द्वितीय चरण में सीट प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को अब 18 से 25 अगस्त 2025 के बीच अलॉटेड कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करके एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। ध्यान रखें कि प्रवेश के लिए स्वयं कॉलेज में उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा, अन्यथा की स्थिति में आपका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा।