कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के प्रचार प्रसार के लिए होटल फेडरेशन सम्मानित
कोटा। फेडरेशन ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ़ राजस्थान (FHTR) एवं पर्यटक विभाग द्वारा जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का समापन मंगलवार को हो गया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया की होटल फेडरेशन की टीम ने राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में लगाई गई स्टॉल पर हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के साथ-साथ ट्रैवल मार्ट मे लगाई गयी सभी स्टालों पर जाकर पूरे देश से आने वाले ट्यूर ऑपरेटरों एवं पर्यटन से जुड़े लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने का निमंत्रण दिया।
साथ ही पर्यटन विभाग राजस्थान की स्टॉल पर एलईडी पोस्टर के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का भरपूर प्रचार प्रसार किया गया। झालावाड़ से पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक सिराजुद्दीन कुरैशी द्वारा भी पर्यटन विभाग की स्टाल पर कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट का निमंत्रण सभी विजिटर को दिया गया।
अशोक माहेश्वरी ने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसेन खान संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा कोषाध्यक्ष संदीप गोगीया एवं उनकी टीम द्वारा भी सभी संभागों से आई स्टालो पर जाकर एवं राज्य के फेडरेशन के पदाधिकारीयों से 2-3-4 जनवरी 2026 को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में अपनी भागीदारी निभाने, स्टॉल लगाने एवं अपने संभाग में इसका प्रचार प्रसार करने और अपने क्षेत्र से हाड़ोती को भी पर्यटन आइटनरी में शामिल करने का आग्रह किया।
राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के समापन समारोह आयोजको द्वारा होटल फेडरेशन ऑफ़ कोटा संभाग द्वारा हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का बेहतरीन चित्रण एवं विवरण प्रस्तुत करने एवं सर्वाधिक विजिटर का स्टाल पर अवलोकन करने व कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को भव्य व सफल बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर FHTR एवं पर्यटन विभाग ने होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दिलीप सिंह राठौड़, उपनिदेशक पर्यटन उपेंद्र सिंह शेखावत फेडरेशन आफ हॉस्पिटैलिटी का टूरिज्म ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, सचिव वीरेंद्र सिंह शेखावत ने होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
राजस्थान पर्यटन विभाग की आयुक्त रुकमणि रियार संयुक्त पर्यटक निदेशक दिलीप सिंह राठौड़, उपनिदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत, FHTR के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला एवं सचिव वीरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जयपुर के बाहर से पहली बार हाड़ोती में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट आयोजित करने का अवसर मिला है।
हाड़ोती के बारे में यहां आए सभी पर्यटक से जुड़े लोगों द्वारा बेहतरीन नईडेस्टिनेशन के रूप में पसंद किया गया है। हाड़ोती विजिट की इच्छा जाहिर की गई है जिसे हमने स्वीकार करते हुए जयपुर से बूंदी कोटा रणथंभोर, अलवर की 5 दिवस की गाइड के साथ आइटनरी बनाकर देश के बड़ी 20 ट्रेवल एजेंसियां के प्रतिनिधि जो दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, सूरत, अहमदाबाद एवं केरला से आये थे उनको भ्रमण करने हेतु भेजा है।
इस तरह से आप लोग प्रयास करेंगे तो पूरे देश के पर्यटन से जुड़े लोग कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं कोटा सभांग के सभी प्रतिनिधियों को राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में भाग लेने वाले सभी को हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार करने व कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का आमंत्रण देने के लिए बेहतरीन प्रयास करने पर हार्दिक धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि होटल फेडरेशन की 20 सदस्यीय टीम जिसमें कोटा इवेंट एसोसियेशन टीम ने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान के नेतृत्व में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में सभी स्टालों पर जाकर हाड़ौती के पर्यटन स्थलो एवं कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का भरपूर प्रचार प्रसार किया। विजिटर्स द्वारा एक ही बात कही गई कि उन्हें भी हाड़ोती का भ्रमण करवाया जाए। हाड़ोती में सभी तरह के सुंदर पर्यटन स्थल हैं।

