राजस्थान / जयपुर एयरपोर्ट पर 1.85 करोड़ रुपए कीमत का सोना पकड़ा

0
770

जयपुर। बैंकाक से सोना तस्करी कर ला रहे उत्तर कोरिया के एक युवक ने अहमदाबाद में तो राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) काे चकमा दे दिया, लेकिन वह 4.5 किलो सोने के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। साेने की कीमत करीब 1.85 करोड़ रु है।

युवक ने 100 ग्राम के 45 सोने के बिस्किट सूटकेस में कपड़ों के नीचे छुपा रखे थे। डीआरआई को सूचना मिली थी कि यह युवक सोना लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला है। वहां टीम अलर्ट हुई तो युवक ने जयपुर की फ्लाइट लेकर डोमेस्टिक में चैक-इन कर लिया।