जयपुर। Rajasthan NEET UG 2025: राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की दौड़ अब और तेज हो गई है। SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर ने आज यानी 19 सितम्बर से NEET UG 2025 राउंड 2 काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल rajugneet2025.in पर जाकर 22 सितम्बर तक अपनी चॉइस भरनी होगी और सिक्योरिटी डिपॉज़िट जमा करना होगा।
क्या है सीट मैट्रिक्स
राउंड 2 में कुल 724 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें से 610 सीटें MBBS प्रोग्राम के लिए हैं, जबकि 114 सीटें BDS (डेंटल) कोर्स में हैं। ये सीटें राज्य के सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के मेडिकल कॉलेजों में फैली हुई हैं।
किन्हें मिलेगा मौका?
राउंड 2 की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में कई कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं:
- वे जिन्होंने राउंड 1 में रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन सीट अलॉट नहीं हुई।
- वे उम्मीदवार जिन्हें सीट मिली थी लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया।
- वे स्टूडेंट्स जिन्होंने अलॉटेड कॉलेज जॉइन करने के बाद इस्तीफा दे दिया।
- नए उम्मीदवार, जिन्हें 19 से 22 सितम्बर के बीच पंजीकरण कर चॉइस भरनी होगी।
- ध्यान रहे, जिन कैंडिडेट्स को राउंड 1 में सीट मिली थी और वे अपग्रेड नहीं चाहते, उन्हें इस राउंड में भाग लेने की जरूरत नहीं है।
क्यों है अहम यह राउंड
राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग के जरिए एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले होते हैं। राउंड 2 उन स्टूडेंट्स के लिए खास मौका है जो पहली लिस्ट में जगह नहीं बना पाए थे या अब बेहतर विकल्प चाहते हैं। चूंकि सीटें सीमित हैं, ऐसे में यह राउंड कई मेडिकल एस्पिरेंट्स के भविष्य के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

