नई दिल्ली। Rajasthan neet ug counselling 2025: राजस्थान में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज ने घोषणा की है कि NEET UG 2025 काउंसलिंग राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.com पर जाकर 10 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया या फिर दोनों हिस्सों में फार्म पूरा नहीं किया था। वहीं, जो कैंडिडेट्स पहले से पंजीकरण करा चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इस राउंड का सीट आवंटन परिणाम 19 सितंबर को जारी किया जाएगा।
काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक, राजस्थान NEET UG राउंड-2 के लिए चॉइस फिलिंग विंडो 15 से 17 सितंबर तक खुलेगी। इसके बाद जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट होगी, उन्हें 20 से 25 सितंबर के बीच अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और ट्यूशन फीस जमा करनी होगी।
इस प्रक्रिया में PwD, डिफेंस, पैरा मिलिट्री और NRI श्रेणी के उम्मीदवारों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा। इन्हें 12 सितंबर को एडमिशन बोर्ड के सामने शारीरिक रूप से उपस्थित होकर अपने सर्टिफिकेट्स का सत्यापन करवाना होगा। हालांकि, जिनका दस्तावेज़ सत्यापन राउंड-1 में हो चुका है, उन्हें दोबारा आने की जरूरत नहीं है।
राजस्थान NEET UG सीट मैट्रिक्स के अनुसार, राज्य में कुल 5,668 MBBS और 1,442 BDS सीटें उपलब्ध हैं। इनमें से 3,618 सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में और 1,800 सीटें 11 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैं। आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित श्रेणी के लिए फीस 2,500 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 1,500 रुपये रखी गई है।

