राजस्थान की मंडियों में चौथे दिन भी व्यापारियों की हड़ताल जारी

0
628

कोटा। राजस्थान की समस्त अनाज मण्डियों की हड़ताल को आज चार दिन हो गए। रविवार को पाँचवाँ दिन होगा। अभी तक सरकार की और से कोई सकारात्मक रुख नहीं मिला।
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिद्ध करण सेठिया ने बताया कि सरकार की और से थोपित दो प्रतिशत किसान कल्याण कोष के दुष्परिणाम से बुद्धिजीवी व्यापारी, उद्योगपति वाकिफ हैं।

किसान का माल मण्डियों में कम दर पर बिकेगा। मण्डियों से बाहर ही कई अराजक तत्व पैदा हो जाएंगे, जो किसानों को थोड़ा बहुत लालच देकर उनका माल खरीदकर अन्य राज्यों में ले जायेगे। पहली मार किसान पर होगी। थोड़े लालच में किसान अपना माल खेत से ही बेच देगा, जिससे मण्डियों की आमदनी काफी घट जायेगी।

उन्होंने बताया कि आमदनी घटने से दूसरी मार मण्डियों पर होगी। मण्डियों में आमदनी काफी कम हो जायेगी। माल अन्य राज्यों में चले जाने से राजस्थान की औद्यौगिक इकाइयों को जरूरत के अनुसार कच्चा माल नहीं मिल पायेगा। ऐसे में यहाँ की औद्यौगिक इकाइयां भी नहीं चल पायेगी। अब तक सरकार की और से कोई सकारात्मक रुख नहीं होने के कारण अब आगे की रणनीति राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की बैठक में तय होगी।