कोटा मंडल से लाखों परीक्षार्थियों की यात्रा सुविधा का विशेष इंतज़ाम
कोटा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों एवं यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल द्वारा तीन परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09823/09824 (कोटा–भरतपुर–कोटा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह ट्रेन 19, 20 एवं 21 सितम्बर को तीन फेरों में चलेगी।
- 09823 (कोटा–भरतपुर) : कोटा से अपराह्न 15.00 बजे प्रस्थान कर मार्ग में लाखेरी (15.45), इंद्रगढ़ (15.58), सवाई माधोपुर (16.33), गंगापुर सिटी (17.20), श्री महावीरजी (17.48), हिंडौन सिटी (18.00) एवं बयाना (18.43) स्टेशनों पर ठहरते हुए भरतपुर 19.35 बजे पहुंचेगी।
- 09824 (भरतपुर–कोटा) : भरतपुर से रात्रि 23.10 बजे प्रस्थान कर बयाना (23.43), हिंडौन सिटी (00.08), श्री महावीरजी (00.20), गंगापुर सिटी (01.15), सवाई माधोपुर (02.23), इंद्रगढ़ (03.08) एवं लाखेरी (03.25) पर ठहरते हुए अगले दिन प्रातः 06.05 बजे कोटा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02081/02082 (कोटा–भरतपुर–कोटा)
यह विशेष गाड़ी भी 19, 20 एवं 21 सितम्बर को तीन फेरों में चलाई जाएगी।
- 02081 (कोटा–भरतपुर) : कोटा से सायं 18.40 बजे प्रस्थान कर लाखेरी (19.25), इंद्रगढ़ (19.38), सवाई माधोपुर (20.20), गंगापुर सिटी (21.20), श्री महावीरजी (21.43), हिंडौन सिटी (21.50) एवं बयाना (22.13) होते हुए भरतपुर 23.50 बजे पहुंचेगी।
- 02082 (भरतपुर–कोटा) : भरतपुर से प्रातः 04.30 बजे प्रस्थान कर बयाना (05.03), हिंडौन सिटी (05.28), श्री महावीरजी (05.40), गंगापुर सिटी (06.15), सवाई माधोपुर (07.35), इंद्रगढ़ (07.35) एवं लखेरी (07.48) पर ठहरते हुए उसी दिन प्रातः 09.00 बजे कोटा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02083/02084 (बयाना–भरतपुर–बयाना)
परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए एक सुपरफास्ट अनारक्षित गाड़ी का संचालन भी किया जाएगा।
- 02083 (बयाना–भरतपुर) : 21 सितम्बर को एक फेरे में चलाई जाएगी। यह ट्रेन बयाना से 12.25 बजे प्रस्थान कर भरतपुर 13.00 बजे पहुंचेगी।
- 02084 (भरतपुर–बयाना) : उसी दिन 21 सितम्बर को भरतपुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर बयाना 14.05 बजे पहुंचेगी।

