कोटा। Winter Wonderland 2025:राउंड टेबल इंडिया द्वारा सामाजिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘विंटर वंडरलैंड 2025’ का पोस्टर रविवार को लॉन्च किया गया। यह आयोजन 22 एवं 23 दिसंबर को सिटी पार्क कोटा में होगा।
पोस्टर विमोचन अवसर पर प्रेम भाटिया, विवेक राजवंशी, एरिया चेयरमैन धर्मवीर पाण्डेय,एरिया सर्केट्री किंशुक जैन, चेयरमैन रोहिताब सोनी,सचिव निखिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभदीप शर्मा, उपाध्यक्ष मुकुल जैन सहित राउंड टेबल इंडिया के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चेयरमैन रोहिताब सोनी ने घोषणा की कि विंटर वंडरलैंड 2025 से प्राप्त होने वाली संपूर्ण धनराशि का उपयोग महावीर नगर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए कक्षा-कक्षों एवं टॉयलेट रूम के निर्माण हेतु किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि “राउंड टेबल इंडिया शिक्षा के माध्यम से समाज में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। विंटर वंडरलैंड 2025 न केवल क्रिसमस के उल्लास को साझा करेगा, बल्कि वंचित बालिकाओं की शिक्षा एवं बेहतर सुविधाओं के लिए एक मजबूत कदम साबित होगा।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण
कार्यक्रम के सचिव निखिल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शुभदीप शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विंटर वंडरलैंड में बच्चों, महिलाओं एवं बड़ों के लिए विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। देश के विभिन्न कोनों से 18 से अधिक प्रसिद्ध कलाकार बच्चों के मनोरंजन एवं फन-एक्टिविटीज़ के लिए कोटा आएंगे।
कार्यक्रम में मैजिशियन, बबल आर्टिस्ट, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित ‘बुल ऑफ आर्टिस्ट’, बैंड परफॉर्मेंस, बैले डांसर्स, रूसी कलाकारों की भव्य परेड, साथ ही बच्चों के लिए सांता क्लॉज़ विशेष आकर्षण रहेंगे। इसके अलावा रंगीन क्रिसमस मार्केट, खेल-कूद गतिविधियाँ एवं शानदार लाइव प्रस्तुतियाँ भी दर्शकों को आकर्षित करेंगी।

