रतलाम-आगरा फोर्ट हल्दीघाटी एक्सप्रेस कल से अरनेठा स्टेशन पर रूकेगी

0
15

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तलाम-आगरा फोर्ट/यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम हल्दीघाटी एक्सप्रेस का मंडल के अरनेठा स्टेशन पर प्रयोगिक तौर पर अगले आदेश तक एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 19817 व 19818 रतलाम-आगरा फोर्ट/यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम हल्दीघाटी एक्सप्रेस रतलाम से प्रस्थान कर 18 मार्च को अरनेठा 20.14 आगमन कर गंतव्य को जाएगी एवं इसी प्रकार यमुना ब्रिज आगरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 19 मार्च को सुबह 03.44 बजे अरनेठा आगमन कर गंतव्य को जाएगी।

जैन ने बताया कि हल्दीघाटी एक्सप्रेस का अरनेठा स्टेशन पर ठहराव से यात्रियों को लाभ मिलेगा। इस संबंध में उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन के ठहराव की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।