कोटा। Ranthambore Express Train: रेल प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रणथम्भौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त जनरल कोच की सुविधा दी है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर को जाने वाली रणथम्भौर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12465 में इंदौर से 11 मई से 1 जून तक एवं गाड़ी संख्या 12466 भगत की कोठी से 12 मई से 2 जून, 2025 तक एक जनरल कोच अस्थाई रूप से बढ़ाया गया है। यह गाड़ी उक्त अवधि में कुल 22 कोच के साथ संचालित होगी।

