योग शिविर में शामिल होने की अपील, योग दिवस के पोस्टर का विमोचन

0
31

कोटा। 21 जून को मनाया जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पोस्टर का विमोचन आज जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश चौधरी एवं कृष्णा शुक्ला ,कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं कैट के कोटा जिला के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा आदि द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने एवं कैट के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ने कोटा के सभी व्यापारियों, उद्यमियों, होटल व्यवसायियों व आम जनों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में योग शिविर में शामिल होने की अपील की है। योग हमारे शरीर के लिए अति आवश्यक है।