योगाचार्य मनीष जैन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिला ‘योग फॉर ऑल’ में विशिष्ट सम्मान

0
11

कोटा। कोटा के प्रतिष्ठित योगाचार्य मनीष जैन को अंतरराष्ट्रीय योग संगठन (International Yoga Organisation) द्वारा ‘Yoga For All 2025’ अभियान में उनके विशिष्ट योगदान के लिए “सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट” और सम्मान-पत्र से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मुख्य समारोह के दौरान मंच पर प्रदान किया गया, जहां देश-विदेश के गणमान्य योगगुरु एवं अतिथि उपस्थित थे।

इस अवसर पर योगाचार्य मनीष जैन की मंच संचालन क्षमता, अभियान में सक्रिय सहभागिता और योग के प्रचार-प्रसार में निरंतर उत्कृष्ट प्रयासों की वैश्विक स्तर पर सराहना की गई। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की मान्यता है, बल्कि योगा फ्राम हार्ट संस्था के वर्षों के समर्पित प्रयासों का सार्वजनिक अभिनंदन भी है।

‘योगा फॉर ऑल 2025’ अभियान
मनीष जैन ने बताया कि यह अभियान अंतरराष्ट्रीय योग संगठन द्वारा संचालित एक वैश्विक पहल है, जिसका उद्देश्य योग को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाना है, विशेषकर उन समुदायों तक, जो अब तक योग से वंचित रहे हैं। यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय में पंजीकृत है तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित है, और विश्व स्तर पर स्वास्थ्य एवं संतुलित जीवनशैली के प्रसार हेतु कार्यरत है।