यूरोपीय देशों के दबाव में ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप का यू-टर्न, टैरिफ लगाने की फैसला पलटा

0
4

वॉशिंगटन/दावोस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय सहयोगियों से टकराव को कम करने के संकेत दिए हैं। दावोस में NATO के चीफ मार्क रट के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने यूरोपीय देशों पर ग्रीनलैंड को लेकर टैरिफ लगाने की अपनी धमकी वापस ले ली।

इसके कुछ घंटे पहले ही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम पर बोलते हुए ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिकी नियंत्रण में लेने के लिए मिलिट्री एक्शन से इनकार किया था। फोरम पर ट्रंप ने जोर देकर कहा था कि वह ग्रीनलैंड को हासिल करना चाहते हैं, लेकिन साथ ही कहा कि ऐसा करने के लिए वह ताकत का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसके कुछ घंटे बाद ट्रंप ने कहा कि वह यूरोपीय सहयोगियों पर लगाए जाने वाले टैरिफ रद्द कर रहे हैं।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि नाटो प्रमुख मार्क रट के साथ बातचीत के बाद 1 फरवरी से लागू होने वाले टैरिफ अब आगे नहीं बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने लिखा, NATO के महासचिव मार्क रट के साथ मेरी बहुत प्रोडक्टिव बैठक हुई, जिसके आधार पर हमने ग्रीनलैंड और असल में पूरे आर्कटिक क्षेत्र के बारे में भविष्य की डील का फ्रेमवर्क बनाया है। ट्रंप ने कहा कि प्रस्तावित फ्रेमवर्क अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों दोनों के लिए अच्छा होगा, इसलिए उन्होंने टैरिफ हटाने का फैसला किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि ग्रीनलैंड से जुड़े गोल्डेन डोम पर बातचीत जारी है। इसका नेतृत्व उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रूबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ करेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर दूसरे अधिकारी भी शामिल होंगे और उन्हें सीधे रिपोर्ट करेंगे।

ग्रीनलैंड पर सैन्य इस्तेमाल से भी पलटे
इसके पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अपने भाषण में ट्रंप ग्रीनलैंड को लेकर बल प्रयोग को लेकर पिछली बयानबाजी से पीछे हटते नजर आए। हालांकि, उन्होंने ग्रीनलैंड को हासिल करने की अपनी मांग बनाए रखी है और कहा, ‘मैं जो मांग रहा हूं, वह बर्फ का ठंडा और खराब जगह पर पड़ा टुकड़ा है, जो दुनिया की शांति और सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकता है। यह उसकी तुलना में बहुत छोटी मांग है जो हमने उन्हें कई दशकों से दिया है।’

ट्रंप ने आगे कहा, शायद हमें कुछ नहीं मिलेगा जब तक मैं बहुत ज्यादा ताकत और बल का इस्तेमाल करने का फैसला नहीं करता, जहां हम सच में अजेय होंगे। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा, ठीक है? मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है। मैं बल का इस्तेमाल नहीं करना चाहता।