यूपी के कोचिंग छात्रों को लेने आई बसें, आज रात को होंगे रवाना

0
589

कोटा। शहर में रह रहे उत्तरप्रदेश के विद्यार्थियों को गृहराज्य में ले जाने के लिए वहां की योगी सरकार ने बसें भेज दी है। इन बसों की कोटा में अलग अलग जगह पार्किंग करवाकर सेनेटाइज भी करवाया जा रहा है। ये बसें आज रात को ही विद्यार्थियों को लेकर रवाना होंगी। उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश के छात्रों की तरह कोटा में रहने वाले अन्य राज्यों के छात्रों को भी उनके घर भेजा जा सकता है।

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान के कोटा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के छात्रों को वापस बुलाया, उसी तरह अन्य राज्यों के छात्रों को भी अपने घर बुलाया जा सकता है। कोटा में रह रहे अन्य राज्यों के छात्रों को संबंधित राज्य सरकार की सहमति पर उनके गृह राज्यों में भेजा जा सकता है, ताकि ये युवा उदास नहीं हो।

प्रशासन ने की व्यवस्था
राज्य सरकार के निर्णय के तहत यूपी के विद्यार्थियों को बसों को भेजने के लिए जिला कलक्टर ओम कसेरा ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र गुप्ता को बनाया समन्यवय अधिकारी बनाया है। पुलिस की ओर से संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एएसपी मुख्यालय राजेश मील हैं।

यहां पर की जा रही है बसों की पार्किंग

  1. लैंडमार्क सिटी एलन ग्राउंड में।
  2. होटल कंट्री इन के पास एलन साकार भवन के सामने।
  3. जवाहर नगर पेट्रोल पंप के सामने प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में।

इन छह जगहों से रवाना होंगी बसें
1 संज्ञान भवन लैंडमार्क कुन्हाड़ी।
2 साकार भवन होटल कंट्री इन के पास।
3 सत्यार्थ भवन जवाहर नगर।
4 वाइब्रेंट बिल्डिंग विज्ञान नगर ।
5 मोशन बिल्डिंग विज्ञान नगर।
6 रेजोनेंस बिल्डिंग विज्ञान नगर।