संशोधन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोटा। भारत सरकार के नए यूजीसी कानून के खिलाफ सवर्ण समाज ने विप्र फाउंडेशन के बैनर तले भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन के निर्देशन में आज सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ।
विरोध प्रदर्शन रैली में विप्र फाउंडेशन, ब्राह्मण महासभा सनाढ्य समाज और कई स्थानीय संगठन व संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं अधिवक्ताओं का भी विशेष समर्थन रहा। प्रदर्शनकारियों ने ‘काला कानून वापस लो, सवर्ण एकता जिंदाबाद, ब्राह्मण एकता जिंदाबाद, जब-जब ब्राह्मण बोला है राज सिंहासन डोला है जैसे नारे लगाए गए और कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा ने कहा कि 13 जनवरी 2026 को जारी अधिसूचना “उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्धन हेतु पारित विनियम 2026” में धर्म, जाति, नस्ल और लिंग के आधार पर कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं, जो सामान्य वर्ग के छात्रों के अधिकारों का हनन हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने का सिलसिला कई जिलों में जारी है, साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि यह कानून नहीं बदला गया तो सवर्ण समाज विरोध प्रदर्शन को उग्र रूप देगा।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री हिंदू राष्ट्र की बात करते वही ये नियम समानता के बजाय हिंदू समाज को वर्गों में बांटने का काम करेंगे, नए नियम सामाजिक समरसता को कमजोर करने तथा सवर्ण समाज को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का एक गंभीर प्रयास हैं तथा शैक्षणिक संस्थानों में इन नियमों के लागू होने से सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए अवसर सीमित हो जाएंगे। इन नियमों को तत्काल वापस लेने की मांग ज्ञापन में की गई है।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, हरि सूदन शर्मा, शशि शर्मा, एडवोकेट प्रमोद शर्मा,एडवोकेट नवीन शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, लहरी शंकर गौतम, ओमप्रकाश टांकरिया, अधिवक्ता पदम गौतम, कल्पना शर्मा, हरिप्रकाश शर्मा, विकास तिवारी, रमेश शर्मा, श्रुति मालवीय, अर्चना दुबे, कुसुम शर्मा, गीतिका शर्मा, रेनू शर्मा, मंजू शर्मा, आलोक शर्मा, एडवोकेट मनु शर्मा, एडवोकेट योगेश शर्मा, एडवोकेट मनीष गौतम, वकील कौशल शर्मा, एडवोकेट भुवनेश शर्मा, लोकेश शर्मा, विष्णु गौतम, नंदू शर्मा (पूर्व पार्षद), देवेन्द्र शर्मा (पूर्व पार्षद), नेमीचंद शर्मा, वैभव दाधीच, कुलदीप शर्मा, सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

