कोटा। त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12951/12952 मुम्बई सेंट्रल–नई दिल्ली–मुम्बई सेंट्रल तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच जोड़ा जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह सुविधा गाड़ी संख्या 12951 मुम्बई सेंट्रल–नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 27 अगस्त से 25 सितम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 12952 नई दिल्ली–मुम्बई सेंट्रल तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यह अतिरिक्त कोच 28 अगस्त से 26 सितम्बर तक उपलब्ध रहेगी।

